अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा

0

बलौदाबाजार। 

सुनियोजित योजना बनाकर पुलिस टीम द्वारा प्रातः 4 बजे महुआ शराब की खोजबीन में ग्राम खैरी में दी गई दबिश। पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 6 नग एल्युमिनियम का बर्तन एवं गैस चूल्हा किया गया बरामद।

साथ ही अवैध महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल 550 किलो महुआ लहान (महुआ पास) भी किया गया कबत। जिसे मौके पर ही विधिवत किया गया नष्ट।

“ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना पलारी पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा आदि अंवैधानिक कार्यों में लिप्त तथा अवैध महुआ शराब बनाकर उसे बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.10.2024 को थाना पलारी से निरीक्षक केसर पराग बंजारा, सहायक उपनिरीक्षक कमल किशोर देवांगन, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, गंगोत्री ध्रुव, समयलाल धींवर, आदोराम ध्रुव, आरक्षक राजेन्द्र ठाकुर, राममोहन राय, कमल कोसले, महिला आरक्षक आशा भारती, सरोज ध्रुव की पुलिस टीम द्वारा तड़के सुबह 04:00 बजे ग्राम खैरी में अवैध महुआ शराब बनाने के अड्डे पर छापा मारा गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संपूर्ण इलाके का बहुत ही सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें ग्राम खैरी में तालाब किनारे भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने का सामान मिला। कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त 06 नग एल्युमिनियम का बर्तन एवं गैस चूल्हा बरामद किया गया है। साथ ही मौके पर 550 किलो महुआ लहान (महुआ पास) भी जप्त किया गया है जिसका उपयोग अवैध महुआ शराब बनाने में किया जाता है। पुलिस टीम द्वारा जप्त महुआ पास को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *