बेमेतरा।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक वयोवृद्ध व्यक्तियों के चिकित्सकीय जांच, परीक्षण एवं उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ यशवंत कुमार ध्रुव के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय बेमेतरा में वृद्धजन हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बुजुर्गो का पीला कार्ड के द्वारा निशुल्क पंजीयन, स्क्रीनिंग कर उनकी देखभाल, चिकित्सकीय उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। बुजुर्गो की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। वृद्धावस्था में आमतौर पर दृष्टि में धुंधलापन, पढने में कठिनाई, पीठ और गर्दन में दर्द इत्यादि संबंधी समस्याएं पायी जाती है। आयोजित शिविर में कुल 116 वृद्धजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आये हुए मरीजों में उच्च रक्तचाप मरीज के 14, डायबिटीज के साथ शूगर 26, दांत की
समस्या वाले 7, ,बदन दर्द 4, त्वचा संबंधी
4, श्वास संबंधी 1 तथा अन्य 3 का
चिकित्सकीय उपचार किया गया एवं 46 वरिष्ठ लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही चिन्हित वृद्धजनों एवं मोतियाबिंद मरीजों का परीक्षण कर उपचार किया गया 13 को चस्मा वितरण किया गया। शिविर में आये हुये वयोवृद्धों के लिये फल,नाश्ता चाय पानी, का वितरण कर वृद्धावस्था में लिये जाने वाले पौष्टिक आहार संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ यशवंत कुमार ध्रुव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे , डॉ. के डी साहू एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ प्रतीक शर्मा , डॉ विजया रमन दंत चिकित्सक,अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ स्वाति यदु , हिना सिन्हा डी पी एच एन, विजय देवांगन नोडल नेत्र चिकित्सा , संजय तिवारी एमएलटी (आईसीटीसी),किशन रत्नाकर फिजियोथेरेपिस्ट, नरेंद्र वर्मा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट,गौरव साहू ओडियोमेट्रिक,प्रीति जांघेल पी एस डब्ल्यू,अनिता बाघमार स्टाफ नर्स, प्रियंका यदु, गोविंद सिंह एन सी डी परामर्शदाता, नवल किशोर शरद नवरंगे फार्मासिस्ट, देनश्वर साहू,जिला चिकित्सालय, सहित अन्य डॉक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं स्टॉफ के साथ मितानिन उपस्थित रहे। इस शिविर में आईईसी,बुकलेट, पंपलेट का वितरण भी किया गया जिसमें स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हो शिविर में बेमेतरा वृद्ध आश्रम से 8 वृद्ध जनों की भी फ्री हेल्थ चेकअप किया गया ।
Leave a Reply