संकल्प लेकर सेहतमंद बनें : जेसीआई रायपुर कैपिटल के भव्य स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों को मिला लाभ

0

रायपुर।

जेसीआई रायपुर कैपिटल, जोन-IX द्वारा आज “जेसीआई वीक 2024” के अंतर्गत एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल और जागरुकता बढ़ाना था। यह शिविर प्रातः 10 बजे हमर क्लिनिक त्रिमूर्ति नगर, फाफाडीह, रायपुर में आयोजित किया गया।

इस भव्य शिविर में प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की, जिनमें डॉ. रवि जैसवाल (ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. जितेंद्र साराफ (डेंटिस्ट), डॉ. अभिषेक पॉल (नेत्र विशेषज्ञ), डॉ. रुपाली पांडा (एमडी मेडिसिन), डॉ. फियाज खान (एमडी मेडिसिन), और डॉ. अंकिता पटेल (पीडियाट्रिशियन) शामिल रहे।

 

विशेष रूप से महिलाओं के लिए कैंसर स्क्रीनिंग के लिए ‘पिंक एक्सप्रेस’ सेवा उपलब्ध रही, जिसमें स्तन कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर की जांच की गई।लगभग 79 लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रायपुर की आम जनता के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ। नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा सेवाएं, महिला चिकित्सक द्वारा परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच और दवाइयों का वितरण शामिल था।

 

उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी जेसी नोहर साहू  जेसीआई रायपुर कैपिटल ने बताया कि शिविर का आयोजन जेसीआई के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसी निशांत बफना थे और पूर्व जेसीआई अध्यक्ष जेसी मुकेश केडिया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

चैप्टर समन्वयक जेसीआई सेनेटर चित्रांक चोपड़ा, चैप्टर प्रभारी: जेसीआई सेनेटर श्रीकांत पारख ,आईपीपी: जेसी सीए विक्रम गिरडकर ,अध्यक्ष: जेसीआई सेनेटर नरेंद्र सिन्हा , जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर एच जीएफ अमितखरे,जेसीआई वीक प्रोग्राम डायरेक्टर  एचजीएफ हेमंत यादव और जेसी तुल्सिभाई पटेल,सचिव: जेसी कौशिक परमार प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी क्रितेश चौहान , को प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी पियुष चिमनानी और जेसी शुभम  राजपूत की उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *