विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अवसर पर तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम के उपाय पर विस्तार से चर्चा


सरगुजा।

कार्यक्रम, जिला स्वास्थ्य विभाग, सरगुजा एवं जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, अंबिकापुर के सयुक्त बैनर तले विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के अवसर पर तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम के उपाय पर विस्तार से चर्चा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ सुमन कुमार (चिकित्सा मनोवैज्ञानिक) रहे l चिकित्सा मनोवैज्ञानिक ने बताया कि तनाव और आत्महत्या से बचने के लिए तनाव प्रबंधन, जीवन कौशल, एबीसी मॉडल, असर्टिवनेस सीखे, सामाजिक धार्मिक एवं पारिवारिक सम्मेलनों में भाग ले, व्यवहार बदले पर तुरंत गौर करे, नजदीकी मनोचिकित्सक/चिकित्सा मनोवैज्ञानिक से मिले, मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एडिक्शन (नोमोफोबिया) न पाले एवं टेली मानस का टोल फ्री नंबर (18008914416) से तुरंत सहायता ले l मनोज बिसेन (नर्सिंग ऑफिसर) ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बताया l कार्यक्रम में  दिनेश शर्मा (ए पी सी),  नरेंद्र पांडेय, भागवत देवांगन, आनीलेश तिवारी, विनोद कुमार,   मीना गुप्ता,  स्तुती केरकेट्टा,  संजय गुप्ता, अमर देव,   शनि कुमार सोनी,   सौम्य देवांगन एवं सरगुजा संभाग के 60 ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बी आर पी) उपाथित थे l कार्यक्रम को सफल बनाने में सरगुजा जिला के बीआरपी एवं एनएमएचपी का सहयोग रहा l


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *