महिला सुरक्षा व लचर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का मौन प्रदर्शन,,,मुंह में काली पट्टी लगाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

0

रायपुर । महिला सुरक्षा एवं लचर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दो दिवसी चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया था जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन प्रदर्शन किया गया यह प्रदर्शन राजीव गांधी चौक में रखा गया था सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कांग्रेस का मौन प्रदर्शन जारी रहा जिसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह में काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया,प्रदेश में महिलाओं पर हुए अत्याचार एवं सरकार के खिलाफ लिखे नारे की तख्ती को हाथ में लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन पर घंटों बैठे रहे।

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश मे महिलाओ से हो रहे अनाचार,अत्याचार, को लेकर गूंगी बेहरी भाजपा सरकार को जगाने काली पट्टी बाँध कर मौन प्रदर्शन किया गया,छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मे महिलाओ से हो रहे दुराचार और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाए चिंतनीय है,मात्र 08 माह की भाजपा सरकार मे महिलाओ के साथ 6000 से अधिक घटनाये,सरकार की क़ानून व्यवस्था पर दाग़ है,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हो या अन्य जिले कही भी महिलाये सुरक्षित नहीं है,भय का ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा गया है।

इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम गिरीश दुबे विकास उपाध्याय कुलदीप जुनेजा ऐजाज ढेबर प्रमोद दुबे पंकज शर्मा ज्ञानेश शर्मा  कुमार मेनन शिव सिंह ठाकुर मदन तालेडा प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर ममता राय दीपा बग्गा आशा चौहान देव कुमार साहू सुंदर जोगी कामरान अंसारी माधव साहू संजय सोनी संजय पाठक सुरेश ठाकुर दिनेश ठाकुर बाकर अब्बास जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे माधव छुरा प्रवीण चंद्राकर अविनय दुबे कमलेश नथवानी अनिल रायचूरा मोहसिन खान योगेश तिवारी सत्यनारायण नायक प्रकाश पुजारा आशा चौहान गंगा यादव प्रीति सोनी मनीराम साहू अनु साहू मुन्ना मिश्रा सुनील ध्रुव डोमेश शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *