जयपुर,04 दिसम्बर 2022\ राजस्थान के सीकर शहर के गैंगस्टर राजू ठेठ हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी झुंझनू से गिरफ्तार किए गए हैं. गौरतलब है कि राजू ठेठ की हत्या के विरोध में सीकर शहर में प्रदर्शन हुए थे और बाजार बंद रखा गया था. गैंगस्टर राजू ठेठ की शनिवार को गैंगवार में हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, सीकर के पिपराली रोड पर शनिवार सुबह 9:30 बजे के आसपास बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें राजू ठेठ और एक अन्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को हथियार के साथ भागते हुए देखा गया था. पुलिस के मुताबिक, राजू को 3 से अधिक गोलियां लगी थीं और उसने मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया था.
सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया था कि राजू की शनिवार सुबह सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इस गोलीबारी में राजू ठेठ के अलावा एक निर्दोष व्यक्ति को भी जान गंवानी पड़ी थी. पुलिस के अनुसार, इस शख्स की पहचान ताराचंद कडवासारा के रूप में हुई है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि जिस समय ताराचंद को गोली लगी, वे अपनी बेटी को कोचिंग से लेकर आ रहे थे.
Leave a Reply