रायपुर।
बाबा गुरु घासीदास के द्वितीय पुत्र राजा गुरु बालक दास की 223वीं जयंती ग्राम पंचायत माहुद (अ) के जयस्तंभ चौक पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी, जिसमें सतनाम के संदेश पंथी नृत्य पार्टी द्वारा पूरे गांव का भ्रमण कर जय स्तंभ चौक पर पूजा अर्चना कर अपनी प्रस्तुति दी गई, जिसमें समस्त ग्रामवासी, समाजजन एवं आमजन उपस्थित रहे।एस.सी.एस.टी. महासंघ के जिला सचिव आदित्य टंडन ने संत समाज में नव जागरण नव बिहान सबो बनाव सियान के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बालोद के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम मारकंडे ने राजा गुरु बालक दास जी के जीवन पर प्रकाश डाला।पूर्व विधायक प्रत्याशी इंद्र कुमार डहारे ने गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम संदेश मानव मानव एक समान के सिद्धांतों पर चलकर सदैव एकजुट रहने का आग्रह किया।त्रिभुवन सिंह टंडन ने कहा कि वह हर वर्ष जयंती कार्यक्रम मनाने के लिए आर्थिक सहयोग देंगे।जिसमें भंडारी, चिंता टंडन, हरक बांधव, गुरुचरण, देशलहरे, आदित्य टंडन, कोमल भारती, नारायण बंजारे, मोहन भारती एवं समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a Reply