प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी वि.ख.व जिला बेमेतरा को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण-पत्र

बेमेतरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिला है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया है। राष्ट्रीय स्तर के उपलब्धि प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मूल्यांकनकर्ता डॉ. अंजू गोपे प्रधान एवं डॉ. सुधीर कुमार डहरिया द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का दिनांक 03.05.2024 एवं 04.05.2024 को मूल्याकन किया गया । मूल्यांकन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी को 93.69 प्रतिशत स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेट प्रदाय किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित किये गये स्वास्थ्य सेवाओं के 6 अलग-अलग मानकों (OPD, IPD, GENERAL ADMINISTRATION, LABOUR ROOM, LAB, NATIONAL HEALTH PROGAME) के आधार पर मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपयुक्त पाए जाने पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम में उत्साह का संचार हुआ है और क्षेत्र की जनता को इसी प्रकार निरतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित हुए ।
प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र कुसमी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट मिलने पर संस्था प्रभारी चिंताराम साहू ने खुशी जाहिर करने हुए बताया कि यह सब अस्पताल में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों (आरएमए सुमित मिश्रा, नेत्र सहायक अधिकारी मुकेश टंडन, सेक्टर पर्यवेक्षक हुलसी शर्मा, स्टाफ नर्स महेत्रीन विन्ध्यराज, पदमनी वर्मा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक गगन साहू हेमेश्वरी वर्मा, मनोज राजपूत, अनुज यदू, सुखनाथ कुमार, मधुलता, फार्मासिस्ट कु. प्रतिमा जोशी, लैब टेक्नीशिन कु दुर्गा टोन्ड्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हीना वर्मा जेएसए रवेश कुमार साहू, सहायक ग्रेड 03 गीता गहरवार, आयुष्मान ऑपरेटर राधेश्याम साहू एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कु पूजा निषाद, सुशीला यादव रिंकु साहू) के अपने कार्य के प्रति लगन का परिणाम है। अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा के कारण ही यह उपलब्धि प्राप्त हुआ है. साथ ही इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत कुमार ध्रुव, जिला स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. अशोक बसोड़, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े, राज्य सलाहकार डॉ. कविता एवं शोभिका गजपाल सहित जिला, वि.ख. एवं सेक्टर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का मागदर्शन एवं सहयोग लगातार प्राप्त हुआ।