विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री शिव डहरिया के बीच धक्का मुक्की
रायपुर,02 दिसम्बर 2022\ विधानसभा में आज अजीब स्थिति देखने को मिली। जब पक्ष-विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे की ओर दौड़ पड़े। यह वाक्या सदन की कार्रवाई दस मिनट स्थगित करने के बाद कार्रवाई शुरू होते ही देखने को मिला। जब अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, अपने वक्तव्य के दौरान मंत्री शिव डहरिया, और कांग्रेस विधायकों की टोका-टाकी पर नाराजगी जता रहे हैं। अजय और बृजमोहन सत्ता पक्ष की ओर लपके। यह देख अन्य विधायकों ने बीच-बचाव कर रोका।
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया। यह बजट 4337.57 करोड़ का है। विपक्ष ने विशेष सत्र में अनुपूरक बजट पेश करने को नियम विरुद्ध बताया।नियम के उलंघन का हवाला देकर विपक्ष ने वाक आउट किया।
भाजपा विधायक अनुपूरक बजट की चर्चा में भाग नहीं लेंगे।और सदन में बहिर्गमन कर दिया। विपक्ष की अनुपस्थिति में बजट को पारित कर दिया गया। सीएम ने चर्चा में कहा कि विपक्ष की हालत क्या है। यह दिख रहा है। आरक्षण के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है, और विपक्ष बर्हिगमन कर रहा है।