शर्मनाक पेरिस ओलंपिक में कमेंट्री के दौरान पाकिस्तान की क्यों हुई फजीहत? Video वायरल
पेरिस।
फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार 26 जुलाई को ओलंपिक 2024 का शुभारंभ हो चुका है. ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान को अपने एथलीट्स की संख्या को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. समारोह के दौरान एक कमेंटेटर ने पाकिस्तान के लिए ऐसी बात कह दी जिसे पाकिस्तानी देश के लिए शर्मनाक बता रहे हैं.
ओलंपिक में पाकिस्तान की तरफ से 18 सदस्य ने हिस्सा ले रहे हैं जिसमें केवल 7 एथलीट शामिल हैं. पाकिस्तान के 7 एथलीट्स के साथ 11 अधिकारी ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचे हैं. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम को देख एक कमेंटेटर ने कहा, ‘पाकिस्तान 24 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन ओलंपिक में केवल 7 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.’
उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान पर कमेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी इसे शर्म की बात बता रहे हैं. पाकिस्तान के पत्रकार बासित सुभानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शर्मनाक… इसका जिम्मेदार कौन है?’ पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने भी एक्स पर लिखा, ‘यह बेहद शर्मनाक है और बहुत दुखदायी भी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’