SC ने पूर्व CJI दीपक मिश्रा की नियुक्ति पर याचिका मामले में आगे की कार्यवाही समाप्त की
नई दिल्ली,02 दिसम्बर 2022\ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रधान न्यायाधीश (CJI) दीपक मिश्रा की नियुक्ति के लिए अपनाई गई प्रक्रिया का आकलन करने की मांग करने वाले मुकेश जैन के खिलाफ करवाई के लिए उठाए गए कदमों को बंद करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले पर आगे कोई निर्देश जारी करने की कोई जरूरत नहीं है.
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. स्टेटस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक अब इस मामले में आगे की कार्यवाही को समाप्त किया जाता है.
दरअसल, मुकेश जैन ने दिवंगत स्वामी ओम जी के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की नियुक्ति प्रक्रिया के आकलन की मांग की थी.
इस याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और दिल्ली पुलिस से इसकी रिकवरी कर स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने को कहा था.