बिना दस्तावेज सही करें बच्चे का आधार एड्रेस, जानिए ये प्रोसेस

0

रायपुर।

अगर आपके बच्चे के आधार एड्रेस में कोई गलती है या उसमें पुराना पता दिया है तो उसके सुधार के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक विकल्प देता है जिसकी सहायता से आप बच्चे के आधार का एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए बच्चे का कोई अन्य सही पते वाला डॉक्यूमेंट होना जरूरी नहीं है।

इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए खर्च करने होंगे। सबसे पहले बच्चे के आधार नंबर से uidai.gov.in पर जाकर लॉगिन कर लें। अब आधार एड्रेस अपडेट में हेड ऑफ फैमिली के आधार पर एड्रेस अपडेट पर जाएं। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।

अब हेड ऑफ फैमिली का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, हेड ऑफ फैमिली से आवेदक का रिश्ता के साथ डॉक्यूमेंट का चयन कर उसका पीडीएफ अपलोड कर नेस्क्ट पर क्लिक करें।

अब पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यहां 50 रुपए का पेमेंट कर दें। इसके बाद हेड ऑफ फैमिली का आधार लॉगिन कर My HoF Requests पर SRN नंबर डालकर स्वीकृत कर दें। इस प्रक्रिया के 15-20 दिन के बाद बच्चे के आधार का पता अपडेट हो जाएगा। आधार में पता अपडेट होने के बाद बच्चे का आधार लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। आधार सेंटर पर जाकर भी पता अपडेट करा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *