शिव महिमा का महीना कल से 5 सोमवार के साथ 4 मंगला गौरी व्रत भी

0

सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे। इसके अलावा 4 मंगला गौरी व्रत भी पड़ेंगे। सावन का महीना इस बार कई मायने में खास है। शुरुवात सोमवार से यानी भोले के वॉर से शुरू हो रहा। साथ ही समापन भी सोमवार को ही हो रहा है।

सर्वार्थ सिद्धि व प्रीति योग में सावन का शुभारंभ शिव भक्ति के लिए सुनहरा अवसर भी है। सावन का महीना 29 दिन तक रहेगा। इस दौरान तप-जप, अभिषेक, काल सर्प योग शांति सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। ज्योतिषी पंडित बसंत तिवारी ने कहा कि 22 को पहला सावन सोमवार व्रत पड़ रहा है।

कुल 5 सोमवार पड़ेंगे। 23 को पहला मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। जैसे सावन सोमवार में शिवजी की पूजा करना फ लदायी होता है, वैसे ही मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रख पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

सावन के अंतिम दिन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी, जो अत्यंत शुभ है। 22 जुलाई को सूर्योदय से रात 11.40 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ प्रीति योग भी है। सबसे खास बात ये है कि 29 दिवसीय सावन महोत्सव की शुरुवात सोमवार को हो रहा समापन भी सोमवार को ही रहा है। 23 जुलाई को सुबह 5.57 बजे से दोपहर 12.05 बजे तक द्वि-पुस्कर योग रहेगा। साथ ही सावन में 7 दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।

बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में विविध आयोजन

सावन महोत्सव में इस साल भी बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। पहले सावन सोमवार को 22 जुलाई के दिन बाबा का विशेष फू लों से श्रृंगार प्रसादी, 29 जुलाई को विशेष श्रृंगार, फलाहारी प्रसादी, 5 अगस्त तीसरे सावन सोमवार को विशेष श्रृंगार, भंडारा प्रसादी, शिव विवाह, 12 अगस्त को चौथे सावन में बाबा का विशेष श्रृंगार, भजन संध्या, 56 भोग प्रसादी दर्शन अंतिम सोमवार 19 अगस्त को बाबा का भव्य श्रृंगार, रक्षाबंधन, श्रृंगार दर्शन विशेष प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसी तरह शहर के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, मकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में विशेष श्रृंगार के साथ अनेक धार्मिक आयोजन होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *