रायगढ़,1 दिसंबर/2022/
राज्य शासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच लोगों तक आसान बनाने की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ हुआ और वर्तमान में इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। लिहाजा जिले के लाखों लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले के सात विकासखंडो के नगरीय निकायों में एमएमयू के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अब लोगों के लिए हॉस्पिटल की दूरी महज उनके घर के द्वार तक हो गई है, जिसका परिणाम यह हुआ कि अब लोग इलाज हॉस्पिटल की दूरी तय नहीं करनी पड़ रही है एवं समय की बचत भी हो रही है। वहीं एमएमयू के माध्यम से दवाइयां भी बड़ी आसानी से मिल रही है।
शासन की मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से जिले के लगभग 2 लाख से अधिक लोग महज घर के द्वार में ही इलाज की सुविधा ले चुके है, इन एमएमयू में जहां उपचार के साथ दवाइयां के साथ विभिन्न प्रकार के लैब टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध है। जिसका लाभ जनसामान्य को मिल रहा है। एमएमयू के माध्यम से जिले के रायगढ़, घरघोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, लैलूंगा, पुसौर एवं किरोड़ीमल नगर निकायों में निर्धारित कार्य दिवस के अनुसार एमएमयू का संचालन किया जा रहा है। जिले के कुल 01 लाख 96 हजार 368 लोगों ने घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले चुके है। वही 1 लाख 83 हजार 319 लोग दवा का लाभ ले चुके है। इसी प्रकार 69 हजार 285 लोग लैब टेस्ट की सुविधा से लाभान्वित हुए है।
यामिका सिंह कहती है कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जब से एमएमयू यहां पहुंच रहा है तब से इलाज करवा रही हूं। यहां इलाज से लेकर सभी प्रकार का टेस्ट और दवाइयां मिल जाती है, हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं, यह बहुत अच्छी योजना है।
छोटे अतरमुड़ा निवासी श्री यशवंत मानिकपुरी कहते है कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शासन की अच्छी पहल है। वो हॉस्पिटल जाने के बजाय एमएमयू में चेकअप करवाने आते है और साल भर से यही से इलाज करवा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना निरंतर चलती रहे।
Leave a Reply