नई दिल्लीl
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं जिनमें कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटें जीती हैं. जबकि बीजेपी 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकी. जालंधर सीट आम आदमी पार्टी जीत चुकी है. पश्चिम बंगाल में सभी चार सीटों पर टीएमसी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में मुकाबला 2-1 का रहा है, जहां 2 सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस जीती और एक पर बीजेपी ने जीत हासिल की. उधर बिहार की रुपौली सीट पर, निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू और आरजेडी जैसे दलों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल कर ली है. तमिलनाडु की विकरावंडी सीट पर सत्ताधारी डीएमके ने जीत हासिल की है.बद्रीनाथ से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला, रुपौली से निर्दलीय शंकर सिंह, देहरा से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर और जालंधर वेस्ट से AAP के मोहिंदर भगत ने चुनाव जीता है.
Leave a Reply