दौलत वाटिका जामगांव M में हुआ गुरुभागवत छत्तीसगढ़ी का आयोजन


रायपुर।

पाटन विधानसभा। दौलत वाटिका व रिसोर्ट जामगांव एम् में गुरुवार की दोपहर गुरुभागवत छत्तीसगढ़ी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सुरुआत गुरुभागबत के मूल रचनाकार डॉ चन्द्रभानु सतपथी के चित्र पर वाटिका के संचालक दौलत सिह ठाक़ुर व अखिलेश चौबे ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।

उसके बाद गुरुभागवत के छतीसगछी का गायन हुआ। मूल रूप से यह ग्रंथ उड़िया भाषा में है।जिसका छतीसगढी में अनुवाद अखिलेश चौबे ने किया है।इस अवसर पर अखिलेश चौबे ने कहा की जब जीवन में सद्गुरु आथे त जीवन मे सब काम ह सुग्घर सुग्घर होथे, गुरु भागवत का आधार सद्गुरु की शक्ति है।शिष्य को इस ससार में क्या करना चाहिये।क्या नही करना चाहिए यह ग्रथ सिखाती है।ईस्वर को जब अपने बच्चो पर दया आती हैं तो उसका कल्याण करने के लिये गुरु भागवत जैसे ग्रथ की रचना करते है। यह ग्रथ ब्यक्ति को सच्चाई व सद्बुध्दि क़्क़ ओर से ले जाती है। कार्यक्रम में प्रमुख़ रूप से कार्यक्रम सयोजक दौलत सिह ठाकुर, गातापार साई मन्दिर से नारायण साहू, धनराज सेन, आदित्य सिह,साधना चौबे, पूनम तिवारी सहित अन्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित थे


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *