अवैध शराब बिक्री के संबंध में मुखबिरों से लगातार मिल रही थी अवैध शराब की सूचना

0

चंदन शर्मा कुरूद । धमरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ जारी मुहिम में भखारा थाने के कोपेडीह में महुआ शराब कोचियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही। जिले का पदभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय लगातार अवैध शराब बेचने वालो पर कार्यवाही करा जिले को अच्छा माहौल देने में जुटे हुए हैं और लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

एसडीओपी. कुरूद  रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लाईन,थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर के अधिकारी/कर्मचारियों की टीम गठित कर थाना प्रभारी भखारा निरीक्षक लेखराम कोपेडीह रामपुर शराब रेड कार्यवाही पर पहुंचे जहां पर गवाहों के समक्ष आरोपी.विरझा बाई रात्रे पति स्व०राधेश्याम रात्रे उम्र 50 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 37 लीटर ,ललित भारती पिता स्व० बियास नारायण भारती उम्र 31 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 35 लीटर और राकेश कुमार रात्रे पिता स्व० श्रीराम रात्रे उम्र. 38 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 34 लीटर एवं 04.फेमन कुमार रात्रे पिता स्व० संतोष कुमार रात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन रामपुर के कब्जे से 33 लीटर कुल 139 लीटर हाथ भटठी से बना महुआ शराब कीमती 27800/- रूपये को बिक्री हेतु जरकिन मे रखे मिला । जिसके संम्पूर्ण कार्यवाही में विडियों ग्राफी कर आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय धमतरी पेश किया गया हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *