प्राइवेट स्कूल मालिको का गुलाम बना जिला शिक्षा विभाग…गैर मान्यता वाले स्कूलों पर नहीं कर रहे है कार्यवाही… एनएसयूई ने शुरू किया तालाबंदी अभियान


रायपुर l

एनएसयूई के द्वारा लगातार फर्जी और गैर मान्यता वाले स्कूलों में तालाबंदी अभियान चलाया जा रहा है पहले चैतन्य टेक्नो स्कूल के दो ब्रांचो में तालाबंदी किया गया अब प्रदेश के सबसे बड़े स्कूल समूह कृष्णा पब्लिक स्कूल के गैर मान्यता वाले स्कूलों में भी तालाबंदी किया जा रहा है l न्यू राजेंद्र नगर में संचलित केपीएस किड्स एकादमी जो की कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा की शाखा बताया गया जहा पर ढाई सौ से ज्यादा छात्र अध्ययनरत है,इस स्कूल में पालको से मोटी फीस की वसूली की जा रही है जबकि कलेक्टर द्वारा निर्धारित फीस नियामक का पालन नही किया जा रहा है और न ही इस स्कूल को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता दी गयी है,इस स्कूल में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनयम के तहत एक भी बच्चे का प्रवेश नहीं दिया गया है.

डायरेक्टर ने बुलाई पुलिस :-

एनएसयूई के प्रदेश सचिव कुनाल दुबे,प्रदेश महामंत्री हेमंत पाल सहित एनएसयूई की टीम केपीएस स्कूल संचालक से बात करने पहुची तो इस फर्जी स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बात करने से मना कर दिया और अपने स्टाफ से कह कर पुलिस बल बुलवा लिया l

पुलिस को बताया नियम :-

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने जब थानेदार को शिक्षा विभाग के नियमो को समझाया तो वह भी हक्के बक्के रह गये और पुलिस द्वारा भी स्कूल संचालको को बिना मान्यता लिये स्कूल बंद करने को कहा गया.

 

सैकड़ो फर्जी स्कूल संचालित:-

एनएसयूई जब जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल से बात करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया l जिसके बाद एनएसयूई के टीम ने जिला शिक्षा कार्यालय में धरना शुरू कर दिया,जिला शिक्षा अधिकारी की ही मिली भगत से सैकड़ो फर्जी स्कूलों चल रहे है जहा हजारो बच्चे पढ़ रहे है उनके भविष्य के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी अवैध वसूली के कारण खिलवाड़ कर रहे है.एनएसयूई की टीम कल जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करने जायेगे और इन गैर मान्यता वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे l प्रदर्शन में एनएसयूई के सचिव कुणाल दुबे,प्रदेश महामंत्री हेमंत पाल,अभिषेक दुबे,तनिष्क मिश्रा,अवि बंधे,कृष्ण मंग्तानी,प्रियंश सिखिया,आदर्श राव,प्रशांत ठाकुर,आलेख शर्मा,रौनक उपस्थित थे


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *