अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी को वंशवाद राजनीति के मुद्दे पर घेरा

0

नई दिल्ली,29 नवम्बर 2022\ बीजेपी देश में वंशवाद की राजनीति को लेकर कई बार दूसरे दलों पर हमला बोल चुकी है. अक्सर बीजेपी दूसरे पार्टियों को इस बात पर निशाने पर लेती रहती है कि वो चुनाव में अपने करीबियों-रिश्तेदारों को बढ़ावा देते हैं. लेकिन इस बार सपा नेता और पूर्व यूपी अखिलेश यादव बीजेपी को वंशवाद की राजनीति पर घेरते नज़र आ रहे हैं. अखिलेश ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है. जो कि काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है, उसमें एक फोटो शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा है पिक्चर अभी बाकी है. असल में इस फोटो में उन नेताओं की फोटोज है, जो कि वंशवाद राजनीति में बीजेपी के प्रमुख चेहरे हैं. इस फोटो में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं की फोटोज है. साथ ही फोटो के ऊपर लिखा है वंशवाद पर छाती कूटने वाले अंधभक्तों.

पीएम नरेंद्र मोदी ने वंशवाद और परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों को कई बार घेर चुके हैं और इस ‘‘परंपरा” को लोकतंत्र के लिए ‘‘सबसे घातक” करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं व कार्यकर्ताओं से इसके खिलाफ ‘‘अनवरत संघर्ष” करने का आह्वान कर चुके हैं. लेकिन अखिलेश यादव अपनी इस पोस्ट के जरिए समझा रहे हैं कि बीजेपी जिस मसले पर दूसरों को घेर रही है, वो खुद ही उसका शिकार है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *