सिर्री की जमीन पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर किया जमीदोज

कुरूद। युवाओं को स्वरोजगार देने का झूठा दिलासा देकर सिर्री का पूर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास अवैध अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर बेजा कब्ज़ा कर विगत 13 साल से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कॉम्प्लेक्स का उपयोग।कुरूद तहसील के ग्राम पंचायत सिर्री की जमीन पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ग्राम पंचायत सिर्री मे अवैध रूप से शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कॉम्प्लेक्स (28, दुकान) का निर्माण किया गया था। जिस पर आज सिर्री नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत सिर्री पहुंचकर जेसीबी मशीन से ढहाते हुए जमीदोज की कार्यवाही की गई।
सिर्री उपतहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रहास श्रीवास ने गांव के भोले भाले नवजवान बेरोजगारों को स्वयं के व्यवसाय खुलवाए जाने का झूठा वायदा कर। गांव की ही सरकारी घास भूमि पर अतिक्रमण कर,1 विशाल कॉम्प्लेक्स 28 दुकान वाला अवैध कॉम्प्लेक्स बना दिया। जिसको सिर्री उपतहसिलदार ज्योति सिंह ने अपर कलेक्टर के आदेश के प्रतिपालन में पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ कार्यवाही करते हुए जेसीबी चलवाकर ढहाते हुए दामीदोज किया। इस कार्यवाही के दौरान ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।