4 जून लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर क्या कहते हैं देश के जानेमाने ज्योतिषाचार्य !


नई दिल्ली।

   7 चरणों का चुनाव संपन्न हो चला है और अब सभी को 4 जून 2024 मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी जीत को लेकर दावे कर रहे हैं।चुनावी विश्लेषक भी सीटों के आंकड़े बता रहे हैं। इन्हीं सभी दावों के बीच जान लेते हैं देश के जाने माने ज्योतिषियों के दावों को भी।
लोकसभा सीटें : कुल 543 सीटें

बहुमत के लिए चाहिए : कुल 272 सीटें

एनडीए का दावा : 400 सीटें एनडीए की

इंडिया गठबंधन का दावा : 300 सीटें पर होगी विजय

चुनावी विश्लेषक का दावा : 300 से 320 सीटें एनडीए को मिलेगी।

अब जानते हैं देश के जाने मानें ज्योतिष क्या कहते हैं।

4 जून 2024 मंगलवार के दिन आकाश में मेष राशि का उदय होगा। जिसके स्वामी मंगल है। बुध गुरु, शुक्र और सूर्य वृषभ राशि में रहेंगे। मेष में मंगल और चंद्र की युति रहेगी और कुंभ में शनि, मीन में राहु एवं कन्या में केतु विराजमान रहेंगे। इस दिन मंगल का जोर रहेगा। यानी जिस भी पार्टी के नेता की कुंडली में मंगल स्ट्रॉंग रहेगा वही बाजी मारेगा। हिंदू नववर्ष का 2081 का राजा भी मंगल है।

ज्योतिष आकलन का औसत अनुमान:

● भारतीय जनता पार्टी को 290 से 307 सीटें मिलने की संभावना एनडीए को कुल 325 से 355 सीटें मिल सकती है।
● कांग्रेस को 50 से 60 सीटें मिलेगी जबकि इंडिया गठबंधन को 163 से 180 तक सीटें मिल सकती है।
● अधिकतर ज्योतिषियों का मानना है कि भाजपा को 322 के आसपास सीटें मिलेगी।

संत बेत्रा अशोक : देश के जानेमाने ज्योतिष भविष्यवक्ता संत बेत्रा अशोक की पहले भी भविष्वाणियां सच हुई है। उन्होंने 2012 भविष्वाणी की थी भाजपा 279 के आसपास सीटें लाएगी। एनडीए के लिए 336 सीटों की भविष्यवाणी की थी। उस समय बीजेपी 282 सीट लाई थी और एनडीए 336 सीटों पर विजयी हुई। इसके बाद 2019 के लिए उन्होंने बीजेपी के लिए 299 प्लस माइनस फाइफ बोला था। तब बीजेपी 303 सीटें लेकर आई थी। इस बार संत बेत्रा अशोक ने कहा है कि इस बार एनडीए 418 प्लस माइनस 5 रहेगा। वर्ष 2024 के चुनाव में 1984 का रिकार्ड टूटने की प्रबल संभावना है।

ज्योतिष अरविंद त्रिपाठी : 10 फरवरी 2024 से लेकर के 26 जून 2024 का जो कालखंड है उसमें भारत के राष्ट्रीय नेतृत्व कोई परिवर्तन का योग नहीं बन रहा है। इसका अर्थ है कि पीएम मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे। पूराने रिकार्ड को तोड़ते हुए जीत होगी लेकिन इस दौरान विवाद भी बढ़ेंगे।

इसी प्रकार शिवनाजी के अनुसार मोदी जी कि कुंडली में रुचक योग, बुद्धादित्य योग, लक्ष्मी योग और नीचभंग राजयोग है। इनका मंगल बलवान है। मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है। सभी ग्रह नक्षत्र पीएम मोदी के फेवर में है तो उनका सत्ता में पुन: आना तय है। निधि जी के अनुसार वृश्‍चिक लग्न की कुंडली में चंद्र और मंगल की युति लग्न में होने के कारण लग्नेश का लग्न में होना और मंगल का पंचमहापुरुष योग बनाते हए लग्न और और लग्नेश को बहुत ही ज्यादा स्ट्रॉंग कर रहा है जो कि उनकी जीत का रास्ता साफ कर देगा।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *