आदित्य कुमार योग नेचुरोपैथी के क्षेत्र में कार्य हेतु सम्मानित

0

 रायपुर।

ग्राम माहुद (अ) के किसान परिवार में जन्मे आदित्य कुमार टंडन पिता मनोहर दास निरंतर देश प्रदेश में योग प्राकृतिक चिकित्सा के समग्र विकास के लिए कार्य कर रहे हैं राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांधी दर्शन फैलोशिप प्राप्त कर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विलुप्त हो रही वनोषधियां और आजीविका छत्तीसगढ़ की जनजाति महिलाओं के संदर्भ में अपने शोध डॉ. नैना अठाली समन्वयक गांधी फैलोशिप के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया है।

आज आयुर्वेदिक योगा व प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य एवं उपचार हेतु सर्वसुविधायुक्त संसाधनों से सुसज्जित ब्लिस वेलनेस और नेचर क्योर सेंटर का शुभारंभ सोमनी में मुख्य अतिथि  डॉ. रमन सिंह जी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा किया गया जिसमें देश-प्रदेश में योग प्राकृतिक चिकित्सा के समग्र विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्य हेतु आदित्य टंडन को सम्मानित किया गया जिसमें राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, संचालक डॉ. आर के श्रीवास्तव, डॉ. सी एल सोनवानी, अनीता धनेश्वर, अनिकेत साहू गण मन नागरिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।लगातार योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं सामाजिक मुद्दे पर अपनी लेखन व सामाजिक कायों में सक्रिय होकर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं । राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार, कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी लेते रहते हैं साथ ही पत्रिकाओं में आलेख नियमित रूप प्रकाशित होते हैं । आदित्य कुमार टंडन को सम्मानित होने पर परिजनों, मित्रजनों व बौद्धिक रूप से जुड़े लोगों ने बधाईयां दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *