गेमिंग जोन में लगी भयंकर आग, अब तक 20 लोगों के शव बरामद

0

राजकोट।

 गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में भयंकर आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. दोपहर में लगी आग पर काबू पा लिया गया. ये घटना शनिवार (25 मई) की है और राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे है कि आग के पीछे की वजह क्या है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सभी गेमिंग जोन को बंद करने का मैसेज जारी किया गया है. शव इस हद तक जल गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया. गेम जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गेम ज़ोन मालिकों के नाम सामने आए हैं. युवराज सिंह सोलंकी, मनविजय सिंह सोलंकी गेम ज़ोन के मालिक, प्रकाश जैन और राहुल राठौड़ गेम ज़ोन के प्रबंधक हैं. इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।

गेम ज़ोन में अभी भी लोगों के फंसे होने की आशंका है. पूरा गेमज़ोन आग से जलकर खाक हो गया. पुलिस कमिश्नर राजीव भार्गव और कलेक्टर आनंद पटेल मौके हैं. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना कालावड रोड पर टीआरपी गेम जोन की है. आग लगने के बाद 5 किलोमीटर दूर तक धुंए का गुबार दिखाई दिया. आग लगने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ‘एक्स’ पर कहा, “राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है.” फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबनने कहा, “हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते. हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं. तलाशी अभियान जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *