रायपुर।
पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिरसीदा में समर कैंप का तीसरा दिन बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बच्चों को विभिन्न गतिविधियों योग प्राणायाम एरोबिक्स खेल मेहंदी रंगोली पेपर पेंटिंग गीत संगीत नृत्य मिट्टी के विभिन्न खिलौने आदि बनाना सिखाया जा रहा है। समर कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न विद्या में निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
विद्यालय के संस्था प्रमुख साहू मैडम द्वारा बच्चों को गर्मी और लू से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहने के उपाय जल संरक्षण रहने के उपाय स्वच्छता अभियान आदि के बारे में जानकारी दिया जा रहा है साथ ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग लेना लेने जानकारी दिया गया।
आदित्य कुमार योग शिक्षक द्वारा नियमित योगाभ्यास व्यायाम और शीतली शीतकारी प्राणायाम करा कर बच्चों को होने वाले लाभ की जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर दशेन्द्र साहू, चन्दूलाल ठाकुर, लीना देवांगन, महेन्द्र साहू, हीरालाल, राकेश कुमार, मंगलीन ठाकुर, पुष्पा साहू, शैल सुनहरे, देशमुख मैडम, आदित्य कुमार सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Leave a Reply