मम्मी-पापा डालेंगे वोट तो बच्चों को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूलों की अनूठी पहल

नई दिल्ली।
लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। वहीं पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होगा। वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग लगातार कोशिशों में जुटा हुआ है। वहीं इस पहल में स्कूल भी योगदान दे रहे हैं। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लखनऊ के स्कूलों ने अनोखी पहल की है। इस पहल के अनुसार माता पिता ने यदि मतदान किया है तो उनके बच्चों परीक्षा में 10 ‘एक्स्ट्रा मार्क्स’ दिए जाएंगे।
वहीं चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले स्कूल स्टाफ को एक दिन की अतिरिक्त सैलरी प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज ने पांचवे चरण में 20 मई को जिन स्टूडेंट्स के माता पिता वोट डालने जाएंगे। उन्हें 10 अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। स्कूल प्रशासन के अनुसार ये 10 नंबर किसी एक सब्जेक्ट में या फिर मिलाजुलाकर टोटल में भी जुड़ सकते हैं। यही नहीं, सेंट जोसेफ के स्टाफ के लोग चुनाव मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं, तो उन्हें एक दिन की ‘एक्स्ट्रा सैलरी’ भी प्रदान की जाएगी।