जिला स्वास्थ्य समिति व सिटी हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ ने किये विभिन्न कार्यक्रम

0

मनेन्द्रगढ़।

विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग एमसीबी एवं सिटी हॉस्पिटल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न संस्थानों में जाकर पम्पलेट व अन्य आई.ई.सी. समाग्री वितरण किया गया वही नव संचालित सिटी हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ द्वारा आमाखेरवा में रैली निकाल कर व आम जनता को पम्पलेट वितरण कर डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व सिटी हॉस्पिटल प्रबंधक शकील अहमद ने डेंगू से बचने हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू मच्छर के पनपने का मुख्य कारण गंदा पानी होता हैं यदि नागरिक अपने आस-पास इकत्रित हुए गंदे पानी को साफ कर देवे अथवा उसमें ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव कर देवे तो भी हम बिमारी से बचा जा सकता हैं। यह बिमारी जानलेवा बिमारियों में से एक हैं। यदि समय रहते इसका ईलाज नही किया गया तो व्यक्ति की जान भी जा सकती हैं।

इस बिमारी का अभी तक कोई ठोस ईलाज नही मिल पाया हैं इसलिए सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगो को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास करते रहती हैं। वही स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीपीएम डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार सोनी ने लोगो से अपील की हैं कि यदि किसी के शरीर में सिर दर्द, मन का मिचलना, उल्टी होना, मांसपेशियों, हड्डियों और जोडो में दर्द, आंखो के पीछे दर्द, मांसपेशियों में सूजन व त्वचा पर लाल चकत्ते इत्यादि लक्षण दिखाई दे तो वे तत्काल अपने नजदीकी हॉस्पिटल में संपर्क कर डॉक्टर से ईलाज कराये। वही सिटी हॉस्पिटल मनेन्द्रगढ़ ने डेंगू से बचाव हेतु अपने हॉस्पिटल का हेल्पलाईन न0 9238893345 जारी कर दिया हैं जिसमें 24 म 7 घर बैठे कॉल करने मरीज उचित मार्गदर्शन ले सकता है। इस अवसर सिटी हॉस्पिटल प्रबंधक सकील अहमद, स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया सलाहकार संजीत सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव सिंह सहित समस्त हॉस्टिपल स्टॉफ एवं आम नागरिक उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *