एक्शन में राष्ट्रीय महिला आयोग, अरविंद केजरीवाल के घर जाकर होगी जांच, पत्नी सुनीता से भी पूछताछ होगी

नईदिल्ली ।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार की परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी बाती रात ही विभव कुमार के आवास पर पहुंचे, लेकिन वे नहीं मिले। स्वाति मालीवाल मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आयोग ने विभव को नोटिस भेजा था, जिसे लेने से उनकी पत्नी ने इनकार कर दिया। अब दूसरा नोटिस भेजा जा रहा है। जरूरत पड़ी तो आयोग के सदस्य खुद भी विभव के घर जाकर जांच करेंगे।
रेखा शर्मा ने यह भी कहा कि आयोग के सदस्य केजरीवाल के घर जाकर भी जांच करेंगे। पत्नी सुनीता केजरीवाल समेत उस समय वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को नोटिस भेज शुक्रवार सुबह 11 बजे सरिता विहार स्थित आयोग के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। हालांकि विभव नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि वे अभी पंजाब में हैं, जहां आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार चल रहा है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, बीते सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे स्वाति मालीवाल जब मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं, तब विभव ने उन्हें मुलाकात कराने से इन्कार कर दिया था।
इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि तभी विभव ने मालीवाल के साथ मारपीट व बदसलूकी की। घटना के तुरंत बाद मालीवाल ने पीसीआर कॉल कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कहने पर विभव ने मारपीट की है। पीसीआर के पहुंचने पर मालीवाल रोते हुए आवास से बाहर निकल आटो में सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं और थानाध्यक्ष से भी मारपीट करने की बात बता कर बिना लिखित शिकायत दिए घर चली गई थीं। तीन दिन तक पुलिस अधिकारियों व मालीवाल के बीच फोन पर शिकायत देने के मसले पर बातचीत होती रही। अंतत: गुरुवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस के आला अधिकारी मालीवाल के घर पहुंचे और बयान दर्ज किए।