कलेक्टर ने ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए वार्षिक कार्ययोजना सह समीक्षा बैठक


 जांजगीर-चांपा ।

वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए वार्षिक कार्ययोजना सह समीक्षा बैठक कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, आमजनों तक सेवाओं की पहुंच, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चिकित्सकों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों, दवाइयों की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए विभिन्न उपकरणों की जानकारी तथा सभी उपकरणों को सुचारू रूप से संचालित करने कहा जिससे मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

 कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय में निवास करें, जिससे समय पर स्वास्थ्य केंद्रों में आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत प्रसव केंद्रों में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाएं एवं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने जिले में प्रत्येक माह के 9 व 24 तारीख को हाई रिस्क गर्भवती माताओं के चिन्हांकित सोनोग्राफी सेंटर में निःशुल्क सोनोग्राफी किये जाने के निर्देश दिए।

  कलेक्टर  छिकारा ने सभी बीएमओ को अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी और बीपीएम को नियमित रूप से फील्ड विजिट कर जानकारी भेजने हेतु निर्देशित किये। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करते हुए युविन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से एंट्री करने एवं जन्म लेने वाले बच्चों का आरसीएच पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  स्वाति वंदना सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर ममता यादव, सिविल सर्जन अनिल जगत, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
कलेक्टर आकाश छिकारा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर सहित अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने सेक्टर पामगढ़ के  संजय सिंह, संध्या मेश्राम, सेक्टर नवागढ़ के नमिता चंद, गजपति लाल साहू एवं चिरायु टीम नवागढ़ के आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर डॉ. लोकराज लहरे को सम्मानित किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *