पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आज से


रायपुर।

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर में सत्र 2024-25 में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन 16 मई से शुरू होगी। इस बार भी मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ktujm.ac.in में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना है।
इन पाठ्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश
-स्नातक: बीए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) (ऑनर्स), बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) (ऑनर्स), बीएससी (ग्राफ़िक्स और एनीमेशन) (ऑनर्स), बीएससी (मल्टीमीडिया) (ऑनर्स)
– स्नातकोत्तर (एमए) जनसंचार, पत्रकारिता, विज्ञापन एवं जनसंपर्क,  हेल्थ कम्युनिकेशन, टूरिज्म एंड ट्रैवल कम्युनिकेशन, ग्रामीण एवं जनजातीय संचार, डिजिटल मीडिया, फिल्म अध्ययन, एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)
– एमएसडब्ल्यू (समाज कार्य)
– एमए (प्रयोजनमूलक हिंदी, साहित्य एवं अनुवाद), एमए (छत्तीसगढ़ी)
– एमएससी (सूचना प्रौद्योगिकी), एमएससी (कंप्यूटर साइंस)
– बीलिब और आईएससी, एमलिब और आईएससी
– बीबीए (ई-कॉमर्स), बीबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), बीबीए (बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), एमबीए (मीडिया प्रबंधन), एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट)
– डिप्लोमा पाठ्यक्रम: पीजीडेजे (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म), पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन), डीसीए (डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *