जीवित जीवाणु से बने टीबी टीके का इंसानों पर पहला परीक्षण सफल, सुरक्षा और एंटीबॉडी दोनों मिलीं
नई दिल्ली।
भारत ने अथक प्रयासों के बाद जीवित जीवाणु से टीबी का टीका विकसित करने में सफलता हासिल कर ली। इंसानों पर इसका पहला परीक्षण सफल रहा, जिसमें 28 दिन में सुरक्षा और इम्यूनोजेनेसिटी (एंटीबॉडी उत्पादन) स्तर पर बेहतर नतीजे मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, भारत बायोटेक इंटरनेशनल कंपनी ने माइकोबैक्टीरियम ट्यूबर्क्युलोसिस जीवाणु को जीवित अवस्था में रखकर उसकी विषाक्तता को निष्क्रिय कर यह टीका बनाया है। इसलिए इसे लाइव एटेन्यूएटेड टीका कहा जा रहा है। पिछले माह हैदराबाद के निजाम चिकित्सा विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने बीसीजी टीके के साथ नए टीके के पहले चरण के नैदानिक परीक्षण किए। फिर, 30 अप्रैल को सरकार की विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की बैठक में इसके आकलन के बाद दूसरे चरण की अनुमति को हरी झंडी दिखा दी गई।