कन्वेयर बेल्ट पोल को मारी टक्कर, कोयला आपूर्ति बाधित

0

कोरबा।

दर्री मुख्य मार्ग पर एक भारी वाहन की टक्कर से छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के 840 मेगावाट क्षमता वाले हसदेव थर्मल पावर प्लांट की कन्वेयर बेल्ट लाइन का पोल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली कंपनी का कामकाज इस वजह से बाधित हुआ और उसे लाखों का नुकसान भी हुआ है। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा यहां पर हुआ। वहां की रफ्तार कितनी ज्यादा थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की टक्कर के कारण जहां वाहन के परखच्चे उड़ गए, वहीं पोल की दुर्गति हो गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है उसके ठीक ऊपर से बिजली उत्पादन कंपनी के लिए कोयला भेजने वाली कन्वेयर बेल्ट प्रणाली गई हुई है। गनीमत ये रही कि लाइन का स्ट्रक्चर नही गिरा, वरना लेने के देने पड़ जाते। घटनाक्रम के कारण एसईसीएल कुसमुंडा से एचटीपीएस प्रोजेक्ट को की जाने वाली कोयला आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है। इस हादसे को लेकर पुलिस के द्वारा वाहन के चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद किया गया है। बिजली कंपनी को जो कुछ नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए अगली कार्यवाही करने की बात भी कहीं जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *