विधिमान्य अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का किया गया आबंटन


     जांजगीर-चांपा ।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। जिसमें संवीक्षा उपरान्त 20 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाया गया। जिसमें से आज 22 अप्रैल 2024 को 2 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। नाम वापस लेने के उपरांत 18 विधिमान्य अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह आबंटिन किया गया।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र जांजगीर-चांपा से दिनेश बंजारे निर्दलीय एवं रूखमणी गंगासागर चेलकर सर्व आदि दल ने अपना नाम वापस ले लिया है।

इसके उपरांत  कमलेश जांगड़े भारतीय जनता पार्टी को कमल, डॉ रोहित डहरिया बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ शिवकुमार डहरिया इंडियन नेशनल कॉग्रेस हाथ, अनिल मनहर हमर राज पार्टी को बाल्टी, गोपाल प्रसाद खुंटे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बॉंसुरी,  जगजीवन राम सतनामी आजाद जनता पार्टी गन्ना किसान,  दीपक कुमार खूंटे आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को केतली,  बृन्दा चौहान छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी को डीजल पम्प,  विजय कुमार कुर्रे राष्ट्रीय जनसभा पार्टी को नारियल फार्म,  विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट असंख्य समाज पार्टी को आटो-रिक्शा, अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) शक्ति सेना (भारत देश) को गैस सिलेण्डर,  अरविन्द कुमार निर्दलीय को कैरम बोर्ड, आनंदराम गिलहरे निर्दलीय को हाथ गाड़ी, एड.टी.आर. निराला निर्दलीय को सेब, मीना चौहान निर्दलीय को ईंटे, इंजीनियर रेवा कुर्रे निर्दलीय को बल्ला, विद्यादेवी सोनी निर्दलीय का कांच का गिलास एवं सीमा महिलांगे निर्दलीय को उपहार प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *