संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान की उद्देशिका एवं प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन

0

रायपुर 28 नवम्बर, 2022|

संविधान दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी परिषद्, पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तस्वीर एवं संविधान की उद्देशिका प्रस्तावना पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया एवं भारतीय संविधान उद्देशिका प्रस्तावना का सामूहिक वाचन एवं व्याख्यान किया गया।
इस अवसर पर कुलपति महोदय, डॉ. केशरी लाल वर्मा, प्रो. एस. के. जाधव, डॉ. श्रीराम कुंजाम, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष, श्री जीवन लाल सिरदार, महासचिव, श्री शंकर लाल कुंजाम, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुनील नामदेव, डॉ. सी. आर. रात्रे, डॉ. आर. एस. केराम, श्री शिवलोचन नेताम, डॉ. सोमप्रकाश कंवर, डॉ. दिलीप घृतलहरे, श्री धनसिंह गहिरवारे, श्री रघुवीर सिंह ठाकुर, श्री नरेन्द्र गोस्वामी, श्री कुमार सोनवानी, श्री हूपसिंह धनेन्द्र, श्री राजेश सालोकी, श्री रमेश राज ध्रुवे, श्री पालेश्वर सिंह ठाकुर, श्री मुकेश भतपहरी, श्री बिमल धुर्वे, श्री सावन सिंह ध्रुव, श्री राजकिशोर भारती, श्री मोतीलाल नाग, श्री जितेन्द्र ध्रुव, श्री राजीव कुजूर, श्रीमती अंजू ठावरे, श्रीमती भारती शोरी, श्री रमेश शोरी, श्रीमती अनिता अनंत, श्री राकेश बंजारे, श्री “श्री दिनेश गायकवाड़, अंतुराम मंडावी, श्री रामनारायण ठाकुर एवं श्री चुन्नी लाल गोंड़ उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *