राजस्थान में पांच साल की लड़की के पेट से निकला बालों का गुच्छा, 9 डॉक्टरों की टीम ने 40 मिनट तक किया ऑपरेशन


 

उदयपुर।

राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक माता-पिता अपनी पांच साल की बच्ची के भूख न लगने की समस्या से परेशान थे। वो बच्ची को लेकर डॉक्टरों के पास गए, डॉक्टरों ने जांच पड़ताल और एक्स-रे आदि किया तो मामला कुछ और ही निकला। बच्ची को ठीक करने के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के दौरान बच्ची के पेट से जो चीज बरामद हुई उसके बारे में जानकार स्वजन भी चकित रह गए। बच्ची का ऑपरेशन डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में नौ डॉक्टरों की टीम ने किया और उसके पेट से आधा किलो बालों का गुच्छा निकाला। बच्ची के पेट से लेकर आंतों तक यह बालों का गुच्छा फैला हुआ था। इस वजह से बालिका को खाने-पीने से लेकर कई तरह तकलीफें हो रही थी।

लगभग 40 मिनट तक चले ऑपरेशन के बाद अब बच्ची की हालत ठीक है।मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 16 अप्रैल पांच साल की बालिका को उसके माता-पिता अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुषमा यादव को बच्ची के माता-पिता ने बताया कि लड़की को भूख नहीं लगती। जांच में पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा था, जिसके चलते उसमें सूजन थी। इसके बाद ऑपरेशन की तैयारी की गई। डॉक्टरों की टीम ने पेट में चीरा लगाकर करीब 500 ग्राम का बालों का गुच्छा निकाला।डॉ. सुषमा ने बताया कि ट्राइकोबेजार बीमारी के चलते बच्चों में ही नहीं, बल्कि बड़े भी खुद के बाल खाने लगते हैं। ये बाल गुच्छे की तरह जमा हो जाते हैं। इससे खाने-पीने की क्षमता खत्म जो जाती है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *