चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में “नेशनल पैथोलॉजी डे” का आयोजन


रायपुर।
पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से “नेशनल पैथोलॉजी डे” का आयोजन किया गया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (आई.ए.पी.एम.) के आह्वान पर 13 अप्रैल को यह राष्ट्रीय पैथोलॉजी दिवस भारत के पैथोलॉजी और मेडिकल रिसर्च के पितामह डॉ. व्ही.आर. खानोलकर के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।इस अवसर पर पैथोलॉजी विभाग द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिये पैथोलॉजी क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें 5-5 एम.डी. विद्यार्थियों की चार टीमों ने भाग लिया। क्विज का संचालन डॉ. वर्षा पाण्डेय, डॉ. अमित कुमार भारद्वाज, डॉ. वनिता भास्कर, डॉ. रूचि वर्मा, डॉ. कस्तूरी मंगरुलकर, डॉ. अनुभव चन्द्राकर एवं डॉ. सरोज कुमारी ने किया और अंकों की गणना स्कोरर डॉ. पुष्कर चौधरी ने किया। क्विज का मार्गदर्शन प्रोफेसर डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी ने किया। स्नातक एम.बी.बी.एस. छात्र-छात्राओं द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में पैथोलॉजी की महत्ता प्रतिपादित करते हुए रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन दोनों प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. विकास बाम्बेश्वर, डॉ. सूदित पाल और डॉ. मेघा वर्मा और डॉ. अविरल मिश्रा ने किया।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. जे.सी. गुप्ता को शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता ने पैथोलॉजी विभाग में अनेक वर्षों तक अपनी सेवाएं दी और प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष के रूप में पैथोलॉजी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में मरीजों की चिकित्सा और रोगों के निदान में पैथोलॉजी विषय की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। प्रोफेसर विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द नेरल ने अपने स्वागत उद्बोधन में पैथोलॉजी के निरंतर विकास और परिवर्तनों का वर्णन करते हुये पैथोलॉजी की “चिकित्सकों के चिकित्सक” के रूप में महत्ता प्रतिपादित की। विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चन्द्रकला जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके द्वारा बनाये गये मनोरंजक पैथोलॉजिकल खेल से कार्यक्रम का समापन किया गया। पैथोलॉजी क्विज प्रतियोगिता एम.डी. विद्यार्थियों डॉ. दुर्गेश वर्मा, डॉ. वन्दना पटेल, डॉ स्वाती शर्मा, डॉ. खालिदा खान एवं डॉ. अमित बंजारा की टीम ने जीता। एम.बी.बी.एस. छात्र-छात्राओं के पोस्टर प्रतियोगिता में रूपम राज एवं राहुल मरावी प्रथम स्थान पर और काजल पाण्डेय एवं मेरीन मारिया जेम्स दूसरे स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता में सुनीता जांगीड़, निधी वर्मा, उपासना साहू की टीम प्रथम स्थान पर रही एवं दिव्यकरनी सिंग, दुर्गेश सिंग, दक्षता साहू की टीम दूसरे स्थान पर रही। पोस्टर्स में विद्यार्थियों ने पैथोलॉजी विषय की महत्ता और उपयोगिता प्रदर्शित की जबकि आकर्षक रंगोली में विभिन्न प्रकार के कैंसर्स के सूक्ष्मदर्शी स्वरूप उकेरे गये।

डॉ. अरविन्द नेरल प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी विभाग

पं. ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर (छ०ग०) मोबाईल नं. 98930-98540


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *