लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक
जांजगीर चांपा ।
लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कार्य संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस दौरान आचार संहिता का पालन सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रियता से पालन करें। उन्होंने कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह अधिकारी उस कार्य से संबंधित जानकारी रखें एवं दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें। कलेक्टर ने कहा कि पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं से कोई मतदाता वंचित न रहे और पलायन करने वाले मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में सभी मुलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने कहा साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था जैसे – बिजली, पानी और छाया के उचित इंतजाम किए जाने कहा।
उन्होंने कहा कि एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी की टीम सतत रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियों का संचालन सतत रूप से चलाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर छिकारा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रेल से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के लिए 12 से 19 अप्रैल तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) समय प्रातः 11 से 03 बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को होगी। नाम वापसी की तिथि 22 अप्रैल 2024 है। इस दौरान सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षु आईएएस) दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।