निवेश के लिए रुपये रखें तैयार! 30 नवंबर को खुलेगा एक और IPO


नई दिल्ली,25 नवम्बर 2022\ अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। बीते दिनों कई कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए थे। बाजार में तेजी के देखने को मिल रही है। इसी के साथ IPO खुलने की भी रफ्तार बढ़ गई है। इस कड़ी में एक और IPO 30 नवंबर को खुलने वाला है। इंजीरियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया   का पब्लिक इश्यू 30 नवंबर 2022 से खुल जाएगा। इसमें पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिनों तक समय होगा. यानी यह आईपीओ 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा।

इंजीनियरिंग समाधान मुहैया कराने वाली यूनिपार्ट्स इंडिया ने अपने 836 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन दिन का निर्गम 30 नवंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और दो दिसंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 29 नवंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

पहले भी कंपनी ने जमा किए थे दस्तावेज
आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समूह संस्थाओं और मौजूदा निवेशकों द्वारा 14,481,942 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई आय प्राप्त नहीं होगी। यूनिपार्ट्स ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आईपीओ के शुरुआती दस्तावेज जमा किए थे, जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन वह आईपीओ (IPO) लेकर नहीं आई थी।

बता दें कि यूनिपार्ट्स इंडिया इंजीनियरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है। कंपनी की मौजूदगी करीब 25 देशों में है। यह कंपनी फॉरेस्ट्री, माइनिंग, आफ्टरमार्केट, एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कंपोनेंट और सिस्टम्स के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *