पामगढ़ जनपद सभाकक्ष में आगामी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न


पामगढ़।

पामगढ़ में सोमवार को जनपद पंचायत के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे आगामी त्योहार ईद अंबेडकर जयंती रामनवमी को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी।बैठक में पामगढ़ तहसीलदार बजरंग साहू , नायब तहसीलदार अंकित राजपूत , एसडीओपी प्रदीप शोरी, , थाना प्रभारी मनोहर लाल सिन्हा, जनपद सीईओ मणिशंकर कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्याणी सीताराम यादव ,सभापति रमेश खरे, जनप्रतिनिधीगण सामाजिक संगठन के लोग एवं पत्रकार बंधु शामिल थे।बैठक में तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने उपस्थित सभी लोगों को मिलजुल शांतिपूर्ण तरीके से एवं भाईचारे के साथ ईद का त्योहार और अम्बेडकर जयंती रामनवमी मनाने की बात कही गई।

साथ में यह समझाइश भी दी गई की त्योहार पर कुछ ऐसा न करे जिससे कि अन्य दूसरे लोगों को परेशानी हो। रैली या शोभायात्रा निकालते समय किसी भी प्रकार का हथियार लेकर रैली में ना चले और डीजे बजाने के लिए अनुमति लेना आवश्यक बताया गया साथ ही निर्धारित समय तक डीजे बजाने की अनुमति दिए जाने की बात कही।

आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई।

इस दौरान आगामी त्यौहार को लेकर उपस्थित लोगों ने अपने सुझाव भी रखें ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *