काउंसिलिंग के प्रथम चरण के अभ्यर्थियों के लिये अपग्रेडेशन लिंक 25 नवम्बर को

भोपाल ,24 नवम्बर 2022 /
मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त नीट यू.जी. काउंसिलिंग 2022-23 के प्रथम चरण से प्रवेशित अभ्यर्थियों के लिये पुन: अपग्रेडेशन लिंक 25 नवम्बर, 2022 को खोला जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश के समय अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं चुना था, वह सभी 25 नवम्बर को सुबह 11 से मध्य रात्रि 12 बजे तक अपग्रेडेशन का विकल्प चयन कर सकते हैं।