रोहित शर्मा भारत के सबसे कामयाब कप्तान, जीत का औसत बनाता है धोनी-विराट से भी अव्वल, तीनों फॉर्मेट में…


नई दिल्ली।
भारत का सबसे सफल कप्तान कौन? जब भी यह सवाल पूछा जाता है तो जवाब में सबसे पहला नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) का याद आता है. धोनी जिन्होंने भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया और एक बार चैंपियंस ट्रॉफी भी दिलाई. धोनी के बाद कपिल देव, सौरभ गांगुली के नाम लिए जाते हैं. लेकिन अगर हम ट्रॉफी की बजाय भारत के लिए ज्यादा मैच जीतने (विनिंग परसेंट) का पैमाना बनाएं तो ये सभी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पिछड़ जाते हैं. आइए देखते हैं कैसे.

रोहित शर्मा 2007 से भारत (Indian Cricket Team) के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत टी20 फॉर्मेट से की. इसलिए कप्तानी की बात पहले इसी फॉर्मेट से. रोहित ने 54 टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें से 41 में जीत मिली है. इस तरह भारत ने रोहित की कप्तानी में 76.85 फीसदी मैच जीते हैं, जो किसी भी कप्तान से ज्यादा हैं. यहां दो बातें साफ कर दें. पहली- कामयाब कप्तानों (Indian Captain) की इस लिस्ट में हमने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम 10 मैचों में भारत की अगुवाई की है. दूसरी- यह ज्यादा मैच जीतने का आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह विनिंग परसेंट की बात है यानी कि किस कप्तान ने कितने फीसदी मैच जीते.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीने जाने के बाद पहली बार उतरे श्रेयस अय्यर, जानें कैसा रहा प्रदर्शन…

4 कप्तान, जिन्होंने 10 से ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी की
टी20 फॉर्मेट में भारत के 4 खिलाड़ियों ने 10 से अधिक मैचों में कप्तानी की है. इनमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा एमएस धोनी, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने 71 में से 41 मैच जीते हैं. कप्तान कोहली ने 50 में से 30 और पंड्या ने 16 में से 10 मैच जिताए हैं. इस तरह विनिंग परसेंट में पंड्या (65.62%), कोहली (64.58%) और धोनी (59.28%) तीनों ही रोहित से पीछे हैं.

वनडे में कप्तान रोहित ने भारत को 77.27% मैच जिताए
रोहित शर्मा ने 45 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 34 में जीत मिली है. यानी रोहित की कप्तानी में भारत ने 77.27 फीसदी मैच जीते हैं, जो किसी भी कप्तान से ज्यादा हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली (70.43%) और तीसरे नंबर पर शिखर धवन (70.00%) हैं. बतौर कप्तान कोहली ने 95 में से 65 और धवन ने 12 में से 7 मैच जिताए हैं. एमएस धोनी ने 59.52% और कपिल देव 54.16% ने मैच जिताए हैं. धोनी ने 200 वनडे मैच में कप्तानी की, जिनमें से 110 मैच जिताए. कपिल की कप्तानी में भारत ने 74 में से 39 मैच जीते. रोहित और कोहली के अलावा सिर्फ शिखर धवन (12 में 7) ही अपनी कप्तानी में भारत को 70.00% मैच जिता पाए हैं. बाकी सारे कप्तानों की कामयाबी 70.00% से कम है.

इसी तरह टेस्ट मैचों की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे अधिक 68 मैचों में कप्तानी की है और सबसे ज्यादा 40 मैचों में जीत भी दिलाई है. उनकी कप्तानी में भारत का विनिंग परसेंट 70 है. रोहित शर्मा (69.23%), विराट के बेहद करीब हैं और पूरी संभावना है कि वे धर्मशाला टेस्ट जीतकर विराट को पीछे छोड देंगे. भारत ने रोहित की कप्तानी में 15 में से 9 मैच जीते हैं. टेस्ट मैचों में विनिंग परसेंट के मामले में सौरभ गांगुली (61.76%) तीसरे, एमएस धोनी (60.00%) चौथे और राहुल द्रविड़ (57.14%) पांचवें नंबर पर हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *