लोकसभा निर्वाचन – 2024 नागरिकगण सी – विजिल एप से आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते है दर्ज
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया है। उन्होंने आम नागरिको से आग्रह किया है कि वे आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी शिकायत सी- विजिल एप पर भी दर्ज कर सकते हैं। आम नागरिकों की सुविधा के लिये आयोग द्वारा तैयार किये गये सी -विजिल एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। एप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की शिकायत फोटो एवं वीडियो सहित स्थल से ही कर सकेगा। एप पर शिकायत मिलते ही जिला निर्वाचन कार्यालय में बिना संपर्क केन्द्र तुरंत इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वाड को देगा। फ्लाइंग स्क्वाड फोटो अथवा वीडियो की लोकेशन के आधार पर स्थल पर 100 मिनट के भीतर पहुंचेगा और तुरंत कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट एप के माध्यम से ही जिला निर्वाचन कार्यालय को देगा ।
कलेक्टर प्रसाद ने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों की सुविधा के लिए विभिन्न अनुमतियों संबंधी ऑनलाईन आवेदन करने हेतु बनाये गये सुविधा एप के बारे में भी राजनैतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पहले ही जानकारी प्रदान कर दी है। कलेक्टर प्रसाद ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और राजनैतिक दल अनुमतियां प्राप्त करने सिंगल विंडो सिस्टम का भी उपयोग कर सकते हैं।