विदिशा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के अन्तर्गत आपदा पूर्व तैयारी एवं क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फायर मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया गया मॉक ड्रिल को अग्निशमन विभाग के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह मे चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डॉ. डी. परमहंस ने स्वागत भाषण देकर अतिथियों एवं प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। संयुक्त कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि निकिता तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं नर्सिंग स्टाफ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के उदघाटन समारोह में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुनील नन्देश्वर ने विशेष भाषण देकर प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं के टॉपिक पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाए गए जिनमें आपदा प्रबंधन के मूलभूत सिद्धांत एवं अग्नि सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला सलाहकार अजीत बाथम ने दी इसके अलावा होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट महेश हनोतिया एवं प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने खोज एवं बचाव कार्य के मूलभूत सिद्धांत समझाए।
उक्त कार्यशाला मे 100 से अधिक शिक्षकों, नर्सिंग स्टाफ, हॉस्पिटल स्टाफ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कार्यशाला का संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला सलाहकार अजीत बाथम ने किया।
Leave a Reply