नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन


झाबुआ।

नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्त्वाधान में एवं जिला युवा अधिकारी स्वप्निल देशमुख के निर्देशानुसार गुरुवार को पेटलावद में गहन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली द्वारा युवाओं के उदबोधन में नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई और कहा की,चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जोर-शोर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए उनकी निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका होना चाहिए। अपना वोट स्वयं के विवेक से डालें और किसी बहकावे, प्रलोभन, दबाव में आए बगैर निर्भीक होकर मतदान करना है। मतदान एक नागरिक का अधिकार है, साथ ही यह एक कर्तव्य भी है। मतदान के माध्यम से हम अपने देश के भविष्य को आकार देते हैं। एक मतदान से सरकारें बदल सकती हैं, देश का विकास हो सकता है और समाज में बदलाव आ सकता है। इसलिए सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए।

पंचायत समन्वयक ज्ञानसिह चौहान द्वारा बताया गया कि आप सब युवा मतदाता, मतदाताओं की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। आपकी पीढ़ी हमारे देश के भविष्य की कर्णधार है। मुझे विश्वास है कि आप सब, मतदान के महत्व के बारे में अपने संगी-साथियों को जागरूक बनाएंगे। यह भारतीय लोकतन्त्र और चुनाव प्रक्रिया को आपका अमूल्य योगदान होगा साथ ही उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। जिला समन्वयक श्री भीमसिंह डामोर द्वारा युवाओं को बताया गया की भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है। हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए, जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें।

भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है, इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए, जो कि सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें। ये सिर्फ और सिर्फ हो सकता है हम सबके मतदान करने से। वही ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार ने कहा कि भारत को एक विकसित और समृद्ध देश बनाने में मदद करने के लिए हर एक नागरिक का वोट जरूरी है। मतदाताओं का वोट लोकतंत्र के लिए अनिवार्य है, क्योंकि वह अपने मतदान के माध्यम से ही देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं। पैसा ब्लॉक समन्वयक कैलाश निनामा ने युवाओं से अपील की है कि शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही मतदान करें। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है।

जिसमे मुख्य अथितिजन अभियान परिषद के जिला समन्यवक भीमसिंह डामोर, पंचायत समन्वय ज्ञानसिंह चौहान, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण पंवार, पैसा ब्लॉक समन्वयक कैलाश निनामा कार्यक्रम में उपस्थित हुए।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *