मितानिन दीदी सम्मान दिवस का आयोजन जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया
रायपुर 24 नवंबर 2022/
बेमेतरा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल टंडन के निर्देश में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप घोष के मार्ग दर्शन व जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे के सहयोग पर जिला बेमेतरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष आज दिनांक 23 नवंबर 2022 को मितानिन दीदी के सम्मान में मितानिन सम्मान दिवस का आयोजन जिले विकासखण्ड नवागढ़, बेरला, साजा अंतर्गत नगर पंचायत परपोड़ी, खंडसरा के विभिन्न हेल्थ वेलनेस सेन्टर मरतरा, करचुवा, खाम्ही एवं ग्राम झालम, बावमोहतरा, चोरभट्टा , पेन्द्रितराई, मोढ़े, हेमाबंद, प्रतापपुर में मितानिन दीदी को श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित कर मनाया गया। जिले में हर साल 23 नवंबर का दिन मितानिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिले में मितानिन द्वारा सामुदाय स्तर को स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ने एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी भुमिका निभाने वाली जिले की सभी 1947 मितानिनों को सराहनीय योगदान है।
जिले सहित पूरे प्रदेश में मितानिन कार्यक्रम 21 साल पूरे कर रहा है। जिले की मितानिन दीदी मितानिन कार्यक्रम से सीख लेकर जिले के सामुदाय स्तर में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य और पोषण के विषयों से अपना कार्य प्रारंभ किया गया था। फिर उनके द्वारा मलेरिया, दस्त, टी.बी. और कुष्ठ जैसे रोगों से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज वे मानसिक स्वास्थ्य, बी.पी. शुगर आदि के लिए भी समुदाय को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य सुविधा से जोड रही है। स्वास्थ्य के साथ ही अन्य सामाजिक कुरीतिओं को भी दूर करने हेतू समुदाय में इनकी भूमिका सराहनीय है।