अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 का स्थापना के बाद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


अमरकंटक।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट ने अपनी स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 27 अगस्त 23 से 14 मार्च 2024 तक 200 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का नया रिकार्ड बनाया। यह यूनिट 27 अगस्त 2023 से निर्बाध रूप से बिजली उत्पादन कर रही है।

इस यूनिट ने आज जब 200 दिन सतत् विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान अर्जित किया और विभिन्न मापदंडों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। यूनिट ने 100.78 फीसदी प्लांट उपलब्धता फेक्टर (पीएएफ), 99.01 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) और 0.03 मिलीलीटर प्रति इकाई की विशिष्ट तेल खपत की उपलब्धि हासिल की। यह यूनिट वर्तमान में भी सतत् विद्युत उत्पादन कर रही है।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह के यूनिट नंबर 5 के अभियंताओं और कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से लक्ष्य अर्जित करने का यह सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *