बिना किसी भय, प्रलोभन के वोट करने की ली शपथ

भोपाल।
नेहरू युवा केन्द्र भोपाल एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के यूथ इंगेजमेन फॉर सिविक एक्शन प्रोजेक्ट के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम यातायात पार्क, मिंटो हॉल के सामने आयोजित किया गया, जिसमें नव मतदाताओं द्वारा “आओ मिलकर अलख जगाएं, शत – प्रतिशत मतदान कराएं” विषय पर युवाओं ने पोस्टर बनाए एवं युवाओं ने शपथ ली कि वे बिना किसी भेदभाव, दवाब एवं प्रलोभन के मतदान करेंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने पर सिविक एक्शन के सभी प्रतिभागियों को राज्य इकाई नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र मध्यप्रदेश संगठन के राज्य निदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला एवं क्षेत्रीय समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए दिन में अधिक सतर्कता रखनी होती है, डेंगू के मच्छर दिन में ज्यादा सक्रिय रहते हैं, इसलिए हमे पूरी बांह के कपड़े पहनने चाहिए और फीमेल इजिप्ट नामक मच्छर के काटने से डेंगू फैलता है, जिसके लार्वा साफ ठहरे हुए पानी में पनपते हैं, हमे कोशिश करना चाहिए की पानी कहीं भी रुके नहीं और अपने अपने घरों में भी पानी ढक कर रखें। इस अवसर पर यूथ कोऑर्डिनेटर रत्नेश सिंह, ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर इकरा अर्शी, यूथ फैसिलिटेटर कृष्णा पटेल एवं एनवाईवी आशुतोष मालवीय, जानकी दोहरे सहित युवा उपस्थित रहे।