वोल्टेज समस्या दूर करने सब स्टेशन की बढ़ाई गई क्षमता


रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ प्रदेश के ग्रामीणों क्षेत्रों में कृषि एवं आर्थिक विकास की गतिविधियों में तेजी लाने विद्युत अधोसंरचना पर ठोस कार्य कर रही है। इसी कड़ी में छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने पर्रीनाला (राजनांदगांव) स्थित 132/33 केवी अतिउच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र में 63 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया, इससे बालोद, दुर्ग व राजनांदगांव क्षेत्र के किसानों के साथ घरेलू एवं उद्योगों का निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

विद्युत उपकेंद्र में स्थपित नए ट्रांसफॉर्मर को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने ऊर्जीकृत किया। शुक्ला ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं पॉवर कंपनीज़ के अध्यक्ष  पी. दयानंद के निर्देशन में विद्युत अधोसंरचना विकास में विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पर्रीनाला स्थित 132 केवी उपकेन्द्र राजनांदगांव में 4 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से नया 63 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है, जिससे इसकी क्षमता 103 एम.व्ही.ए. हो गई है।

इस उपकेन्द्र से 33 के.व्ही. के नौ फीडर निकले हैं। इससे
राजनांदगांव एक व दो फीडर, आरके नगर, कंचनबाग, दुर्ग एक व दो, साईं केमिकल, चिखली, इंडस्ट्रियल एरिया एवं परसुली फीडर में विद्युत सप्लाई होगी।

जिससे राजनांदगांव शहर, सोमनी, सिंघोला, दुर्ग, बालोद क्षेत्र के लगभग 95 हजार उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्य अभियंता सबस्टेशन रायपुर जी. आनंद राव तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मुख्य अभियंता (राजनांदगांव रीजन)  टी.के.मेश्राम, मुख्य अभियंता (दुर्ग रीजन) एम.जामुलकर एवं अधीक्षण अभियंता सुनील भुआर्य एवं संबंधित कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *