साय सरकार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को तीन माह का क़िस्त 3000 रु एक मुश्त दे

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि साय सरकार महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पहली किस्त में जनवरी-फरवरी मार्च तीन माह की 3000 रु की राशि का एक मुश्त भुगतान करे। सरकार बनते ही महिलाओं के खाता में 1000 रु महीना सीधा ट्रांसफर करने का वादा किया गया था। सरकार बने तीन माह हो गया है और अभी तक महतारी वंदन योजना के नाम से महिलाओं से सिर्फ फॉर्म भरवाया गया है। ना-ना प्रकार के नियम शर्ते लगाकर कभी आधार कार्ड, पैन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र ,मूल निवास प्रमाण पत्र, केवाईसी का बहाना करके सिर्फ समय व्यतीत किया जा रहा है और सूची पर सूची जारी करके महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं। महिलाओं को दर-दर भटकाया जा रहा है। महिलाये कभी बैंक का चक्कर लगाती है कभी फोटोकॉपी दुकान की चक्कर लगाती है। महिलाओं का गृहस्थ अस्त-व्यस्त हो गया है आधी आधी रात को महिलाये बैंक के दरवाजे के सामने बैठकर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं यह महतारी वंदन योजना नहीं है बल्कि यह महिलाओं को प्रताड़ित करने की योजना है।