आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से पकड़ी कर चोरी


भोपाल, 23 नवंबर 2022 /
वाणिज्यिक कर विभाग बड़े शहरों के साथ तहसील स्तर पर भी कर चोरी करने वाले व्यवसायियों पर कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा, शिवपुरी एवं मंदसौर में ऐसे व्यावसायियों पर कार्यवाही की गई है जो अपना वास्तविक टर्नओवर छुपाकर पंजीयन नहीं कर रहे हैं। मेसर्स पवन ट्रेडर्स सिवनी मालवा से राशि 20 लाख रूपये एवं मेसर्स माणिक पान मसाला भोपाल से राशि 4.60 लाख रूपये जमा कराई गयी।

इसी प्रकार माल के परिवहन के दौरान विभिन्न वाहनों की जांच के लिये चलाए गये विशेष अभियान में आयरन एण्ड स्टील एवं पान मसाला के 166 वाहनों पर कार्रवाई कर राशि 2 करोड़ 97 लाख रूपये एवं माह सितम्बर, 2022 में 34 व्यवसायियों से मौके पर कार्यवाही करते हुए 11 करोड़ 69 लाख रूपये, इस तरह कुल राशि 14 करोड़ 66 लाख रूपये जमा कराई गयी।

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वृहद् स्तर जी.एस.टी. पोर्टल एवं अन्य विभागों के डाटाबेस का उपयोग करते हुए पर डाटा एनालिसिस का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त कार्यालय स्थित डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में डाटा साइंस एवं डाटा माइनिंग की आधुनिक तकनीक का उपयोग कर किया जा रहा है।

आयुक्त श्री लोकेश कुमार जाटव ने पान मसाला, सिगरेट, कंस्ट्रक्शन एवं सीमेन्ट सेक्टर से संबंधित व्यावसायियों का डाटा विश्लेषण कराने के बाद कर चोरी में संलग्न व्यवसायियों पर इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, उमरिया एवं शाजापुर के 11 व्यवसायियों को चिन्हित कर लगभग 60 से 70 अधिकारियों द्वारा अलग-अलग स्थान एवं समय पर छापे की कार्रवाई की गयी।

भोपाल स्थित सीमेन्ट के व्य‍वसायी महक इंटरप्राईजेज एवं कंस्ट्रक्शन सर्विस के व्यवसायी मेसर्स ईशान बिल्डर एण्ड् डेवलपर्स, जिला सिंगरौली स्थित सीमेन्ट के व्यवसायी मेसर्स यू.सी. जायसवाल, कंस्ट्रक्श न व्यवसायी मेसर्स आईडियल इंडस्ट्रियल एक्सप्लोसिव लिमिटेड सिंगरौली तथा पान मसाला के व्यवसायी मेसर्स मोहित एजेन्सी, जबलपुर, अयांश ट्रेडर्स इन्दौर, मेसर्स डे टू डे ट्रे‍डर्स शाजापुर, मेसर्स मामाजी एजेन्सी उमरिया, मेसर्स विशाल ट्रे‍डर्स उमरिया तथा मेसर्स श्री गणपतलाल ओमकारलाल अग्रवाल एण्ड कंपनी, इन्दौर पर कार्रवाई की गयी। इस प्रकार सभी छापों में लगभग 12 करोड़ रूपये का कर अपवंचन प्राथमिक रूप से पाया गया, जिसमें मौके पर कार्रवाई करते हुए राशि रूपये 7 करोड़ जमा कराये गये।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *