कटनी 22, फरवरी 2024,
कटनी (22 फरवरी ) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीअवि प्रसाद के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर जिले के शासकीय कार्यालयों मे ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से बुधवार को 350 लोगों ने दिखावटी मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को समझा। इस दौरान नियुक्त कर्मचारियों द्वारा उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम व व्हीव्ही पीएटी मशीन से मतदान की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस दौरान आम नागरिकों द्वार ईवीएम मशीन में मतदान करने की प्रक्रिया का नमूने के तौर पर प्रयोग किया गया। मतदाता द्वारा वीवीपैट पर उंगली से दबाने के उपरांत ईव्हीएम मशीन के परिदृश्य पर मतदाता द्वारा किसको मतदान किया गया है, का बकायदा प्रदर्शन होता है। जिसे मतदाता स्पष्ट रूप से अवलोकन कर संतुष्ट एवं जागरूक हुए। बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र कार्यालय कलेक्ट्रेट में 115, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय विजयराघवगढ कार्यालय में 75, बहोरीबंद कार्यालय में 105 तथा ढीमरखेडा के प्रदर्शन केन्द्र में 55 कुल 250 लोगों ने दिखावटी मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को जाना।
Leave a Reply